UPSSSC PET Indian Economy Notes

योजना आयोग एवं पंचवर्षीय योजनायें

UPSSSC PET Indian Economy Notes उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली पात्रता अहर्ता परीक्षा में अर्थशास्त्र से 5 प्रश्न पांच अंकों के आना निर्धारित है UPSSSC PET Economics Notes में उन सभी बिंदुओं का विस्तृत विश्लेषण किया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Join Our WhatsApp GroupJoin
Join Our Telegram GroupJoin

UPSSSC PET Indian Economy Notes

योजना (Planning) :

  • किसी निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संसाधनों का उचित प्रयोग ही योजना कहलाता है।

आर्थिक योजना :

  • आर्थिक योजना को सर्वप्रथम सोवियत संघ (USSR) में लागू किया गया ।
  • वर्ष 1930 में सोवियत संघ के स्टालिन की सरकार समाजवादी विचारधारा से प्रेरित थे जिन्होंने वर्ष 1930 में आर्थिक योजना का कांसेप्ट को सर्वप्रथम सोवियत संघ में लागू किया।

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं का विकास :

  • विश्व में सर्वप्रथम पंचवर्षीय योजना को 1930 में सोवियत संघ (USSR) के स्टालिन सरकार के द्वारा अपनाया गया।
  • वर्ष 1933 में चीन ने भी पंचवर्षीय योजना को अपना लिया।
  • वर्ष 1933 में एम. विश्व सवरैया के द्वारा एक किताब Planned Economy of India के नाम से लिखा गया इस किताब को वर्ष 1934 में पब्लिश किया गया।
  • एम. विश्वेश्वरैया जी को भारतीय योजना के जनक के रूप में भी जाना जाता है।
  • वर्ष 1938 में हरिपुर के कांग्रेस अधिवेशन में अध्यक्ष रहे सुभाष चंद्र बोस के सलाहकार मेघनाथ शाह के सलाह पर राष्ट्रीय नियोजन समिति (National Planning Committee) का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू एवं इस समिति के दो सदस्य प्रो. गाडगिल एवं डॉ. वी.के.आर.वी.  राव बनाए गए।
  • वर्ष 1944 में भारत के आठ उद्योगपतियों द्वारा बॉम्बे प्लान लाया गया इन 8 उद्योगपतियों में जमशेदजी टाटा, घनश्यामदास बिड़ला, पुरुषोत्तम ठाकुर दास एवं आर्देशिर दलाल जैसे उद्योगपति शामिल थे।
  • वर्ष 1944 में श्रीमन्नारायण अग्रवाल (एस.एन अग्रवाल) जी के द्वारा गांधीवादी योजना (Gandhian Plan) लाया गया।
  • श्रीमन्ना नारायण अग्रवाल कि गांधीवादी योजना के आधार पर गांधी जी के द्वारा वर्धा आश्रम से वर्धा स्कीम को लाया गया इसी वर्धा स्कीम में गांधी जी ने ट्रस्टीशिप के सिद्धांत को प्रतिपादित किया।
  • वर्ष 1949 में राष्ट्रीय आय समिति (National Income Committee) का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष पी.सी. महालनोविस बनाए गए समिति की सुझाव पर भारत में दो संस्थाओं का निर्माण हुआ जिसमें पहला राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए सेंट्रल स्टैटिसटिकल ऑफिस (CSO) एवं योजना निर्माण करने वाली संस्थाओं का गठन किया गया।
  • वर्तमान में इसी CSO को नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के नाम से जाना जाता है।
  • पीसी महालनोविस को भारतीय सांख्यिकी के जनक के रूप में भी जाना जाता है एवं इनके जन्म उत्सव 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
  • वर्ष 1949 में भारत में मौजूद अंतरिम सरकार के अंदर के.सी. नियोगी वित्त मंत्री बनाए गए जिनकी अध्यक्षता में के.सी. नियोगी समिति का गठन किया गया एवं इस समिति के सुझाव पर वर्ष 1950 में योजना आयोग का स्थापना किया गया।

योजना आयोग की संरचना

  • ऐसे संस्थान जिनका वर्णन संविधान में है संवैधानिक निकाय कहलाता है, जबकि ऐसे संस्थान जिन्हें कानून द्वारा स्थापित किया जाता है वैधानिक निकाय कहलाता है एवं ऐसे संस्थान जिनका वर्णन संविधान में भी है एवं कानून द्वारा स्थापित भी किया गया हो इन प्रकार के संस्थानों में संवैधानिक निकाय एवं वैधानिक निकाय दोनों की संरचना मिलती है अतः इस प्रकार के संस्थान को परामर्श वाले संस्थान कहा जाता है योजना आयोग एक परामर्शदात्री संस्थान है।
  • योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं अतः इस प्रकार से योजना आयोग के पहले अध्यक्ष जा जवाहरलाल नेहरू थे।
  • योजना आयोग के पहले उपाध्यक्ष (Deputy Chairman) गुलजारी लाल नंदा थे ।
  • योजना आयोग के पहले आधिकारिक तौर पर उपाध्यक्ष टी.टी. कृष्णमाचारी थे।
  • योजना आयोग के अंतिम उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया थे।

योजना आयोग की कार्यशैली :

  • योजना आयोग द्वारा तैयार किए गए योजना को राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) द्वारा अंतिम निर्णय दिया जाता है।
  • योजना आयोग के प्रशासनिक सहायता के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) को वर्ष 1951 में बनाया गया था इस परिषद के अध्यक्ष पदेन प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते हैं।
  • योजना आयोग को केंद्रीकृत संस्थान के नाम से एवं ऊपर से नीचे अप्रोच के लिए भी जाना जाता है।
UPSSSC PET Indian Economy Notes
UPSSSC PET Indian Economy Notes
UPSSSC PET Indian Economy Notes :

UPSSSC PET Indian Economy Notes में पंचवर्षीय योजनाओं का विस्तृत अध्ययन करेंगे जिसकी शुरुआत प्रथम पंचवर्षीय योजना से किया जाएगा अतः प्रथम पंचवर्षीय योजना को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

UPSSSC PET Indian Economy Notes : प्रथम पंचवर्षीय योजना
प्रथम पंचवर्षीय योजना (First Five years Plan)Click Here
Daily Current Affairs in HindiClick Here