उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 200 Assistant Store Keeper और Assistant AG-III पदों पर भर्ती की घोषणा किया है। अतः सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत एक प्रतिष्ठित नौकरी पाने का यह एक सुनहरा मौका है।

UPSSSC Assistant Store Keeper 2024 Online Form
UPSSSC Assistant Store Keeper 2024 Online Form

योग्यता | Upsssc Assistant Store Keeper Eligibility:

  • 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
  • हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग अनिवार्य।
  • UPSSSC PET 2023 परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • आयु : 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग के आयु संबंधित छूट की जानकारी हेतु नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।)।

चयन प्रक्रिया:

  • लिखित परीक्षा: UPSSSC PET 2023 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट स्टोर कीपर एवं अस्सिटेंट ग्रेड-3 के मुख्य परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
  • टाइपिंग टेस्ट: UPSSSC Assistant Store Keeper and Assistant AG-III के मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा: UPSSSC Assistant Store Keeper and Assistant AG-III Recruitment 2024 के मुख्य परीक्षा एवं Typing टेस्ट में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों को  दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।

🗓️ महत्वपूर्ण तिथियाँ:

UPSSSC Assistant Store Keeper and Assistant AG-III Vacancy 2024

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि15/फरवरी/2024
आवेदन करने का अंतिम तिथि06/मार्च/2024
परीक्षा की निर्धारित तिथिजल्द ही निर्धारित होगा…
प्रवेश पत्रपरीक्षा की तिथि से पहले जारी किया
जाएगा।
ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की अंतिम तिथि06/मार्च/2024
चालान जमा करने की अंतिम तिथि06/मार्च/2024
संशोधन की अंतिम तिथि13/मार्च/2024

UPSSSC Assistant Store Keeper and Assistant vacancy 2024 : आवेदन शुल्क

सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/EWS : 25/-
अनुसूचित जाति : 25/-
परीक्षा शुल्क आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑफलाइन चालान के द्वारा जमा कर सकते हैं।

UPSSSC Assistant Store Keeper 2024 Apply Online

UPSSSC Assistant Store Keeper 2024 Apply OnlineActive on 15/02/2024
Official Notification 2024 PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin
Join Telegram ChannelJoin
UPSSSC official websiteClick Here
Examवाणी कांटेक्ट न.+91 8303627426

सफलता के टिप्स:

  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें।
  • अपनी टाइपिंग गति बढ़ाने का प्रयास करें।
  • परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझें।
  • महत्वपूर्ण अपडेट के लिए नियमित रूप से Examवाणी एवं आधिकारिक वेबसाइट देखें।
  • सही रणनीति और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करें।

आपको आवेदन से संबंधित किसी भी परेशानी या समस्या के समाधान हेतु या किसी प्रकार का सवाल है तो UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य संपर्क करें।
“अपने भविष्य को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए इस सुनहरे अवसर को न चूकें। UPSSSC Assistant Store Keeper and Assistant AG-III 2024 में भाग लेकर अपने सरकारी करियर की नींव रखें। शुभकामनाएं!अपने भविष्य को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए इस सुनहरे अवसर को न चूकें। UPSSSC Assistant Store Keeper and Assistant AG-III 2024 में भाग लेकर अपने सरकारी करियर की नींव रखें। आपकी सफलता के लिए Examवाणी आपको शुभकामनाएं देती है।”

आपके सफल भविष्य की शुरुआत हमारे साथ हो । 🌟

धन्यवाद,


Daily Current Affairs 2024 In HindiRead
Free Online mock test Click Here
करेंट अफेयर्स Quiz : 19 January 2024Read
करेंट अफेयर्स Quiz : 17-18 January 2024Read
सामान्य अध्ययन (GS)Read
New Vacancy Notifications 2024Click Here