Today’s 23 July 2024 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स 💜

by | 28 Jul 2024 | Uncategorized

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today 23 July 2024 Current Affairs in Hindi | 23 जुलाई की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ One liner Current Affairs Today in Hindi and Daily Current Affairs 23 July 2024 in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2024 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं।

23 July 2024 Current Affairs in Hindi
23 July 2024 Current Affairs in Hindi

23 July 2024 Current Affairs in Hindi : अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

सौर मंडल के बाहर नए ग्रहों की खोज
  • हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नासा NASA के द्वारा हमारे सौरमंडल से बाहर 6 नए ग्रहों का खोज किया गया जिसके साथ ही सौरमंडल से बाहर अब तक खोजे गए कुल ग्रहों की संख्या 5502 हो गई है ।
  • इन ग्रहों को ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) के द्वारा खोजा गया है।
  • NASA के द्वारा वर्ष 2018 में ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) को लॉन्च किया गया था ।
स्ट्रेट-प्रोटो माइक्रोकॉन्टिनेंट की खोज
  • हाल ही में कनाडा और ग्रीनलैंड के बीच एक नए माइक्रोकॉन्टिनेंट का खोज किया गया है जिसका निर्माण प्लेट टेक्टोनिक घटना के कारण हुआ था।
  • इस माइक्रोकॉन्टिनेंट के पास लैब्राडोर सागर और बफिन खड़ी को जोड़ने वाला डेविस जलडमरूमध्य स्थित है।
  • वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गए ग्रीनलैंड के पश्चिमी तट पर स्थित 400 किलोमीटर लंबे महाद्वीपीय क्रस्ट जिसकी मोटाई 19-24 किलोमीटर की है जिसे स्ट्रेट-प्रोटो माइक्रोकॉन्टिनेंट के नाम से जाना जा रहा है परंतु अभी इसका कोई नामकरण नहीं किया गया है।

23 जुलाई 2024 करंट अफेयर्स : राष्ट्रीय

प्रहलाद चंद्र अग्रवाल और अनिल भारद्वाज
  • 13-21 जुलाई 2024 तक दक्षिण कोरिया के बुसान में आयोजित हो रहे अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (COSPAR) के 45वें द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की बैठक का आयोजन किया गया।
  • इस बैठक के दौरान भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रहलाद चंद्र अग्रवाल और अनिल भारद्वाज को अंतरिक्ष अनुसंधान में उनके अतुल्य योगदान के लिए हैरी मैसी पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया।
  • हैरी मैसी पुरस्कार पाने वाले यह दोनों पहले भारतीय वैज्ञानिक बने हैं।
INS-तबर का जर्मनी यात्रा
  • भारत एवं जर्मनी के रिश्ते को एक नया आयाम देने के लिए भारत का INS-तबर 17 जुलाई 2024 को जर्मनी के हैम्बर्ग शहर पहुंचा।
NE-RACE पोर्टल एवं मोबाइल ऐप लॉन्च
  • पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को कृषि संबंधित जानकारी के लिए केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा NE-RACE पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है।
सर्वाधिक सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू
  • हाल ही में जारी 2023 के डाटा के आधार पर सर्वाधिक ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी का लिस्ट जारी किया गया जिसमें विराट कोहली शिखर पर हैं दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः रणवीर सिंह, शाहरुख खान और अक्षय कुमार हैं जबकि 5वें स्थान पर आलिया भट्ट हैं।
विश्व की 10 सबसे बड़ी कोयले की खदानों में भारत के दो खदान शामिल
  • हाल ही में विश्व के 10 सबसे बडे़ कोयले की खदानों में भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित दो कोयले के खदान गेवरा एवं कुसमुंडा को शामिल किया गया।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के इन दोनों कोयले के खदानों से भारत का 10% कोयले का उत्खनन किया गया जो 100 मिलियन टन से अधिक है।
  • विश्व के सबसे बड़े खदानों की इस सूची में गेवरा दूसरे स्थान पर जबकि कुसमुंडा चौथे स्थान पर है।

विषय: खेल-खिलाड़ी

नवीनतम FIFA रैंकिंग
  • हाल ही में जारी फीफा की नवीनतम रैंकिंग में पुरुष श्रेणी में पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः अर्जेंटीना एवं फ्रांस है जबकि भारत 124वें स्थान पर है।
  • इस रैंकिंग में महिलाओं के टीम में स्पेन एवं फ्रांस क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है जबकि भारत की महिला फुटबॉल टीम इस रैंकिंग में 67वें स्थान पर है।
भारतीय T-20 के कप्तान रहेंगे सूर्यकुमार यादव
  • जुलाई के अंतिम महीने में भारत श्रीलंका के दौरे पर जाएगी जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी T-20 फॉर्मेट के लिए सूर्यकुमार यादव को सोपा गया है जबकि उप-कप्तान शुभ्मन गिल होंगे।
विश्व शतरंज दिवस
  • प्रत्येक 20 जुलाई को विश्व शतरंज दिवस मनाया जाता है।
  • बौद्धिक विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं राष्ट्रों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए UNESCO के द्वारा इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप-2024
  • विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप-2024 का का सेमी फाइनल मैच का आयोजन अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास में हो रहा था जिसमें भारत के शौर्य बावा को हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
  • शौर्य बावा विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पुष्प कुमार के बाद दूसरे भारतीय बने हैं।
  • विश्व जूनियर स्क्वैश फेडरेशन (WJSF) का गठन 1992 में किया गया था जिसका मुख्यालय इंग्लैंड में स्थित है ।

22 जुलाई 2024 का करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ें