Today 4 January 2025 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स 💜

by | 7 Jan 2025 | Uncategorized

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 जनवरी 2025 करंट अफेयर्स

4 January 2025 Current Affairs in Hindi | 4 जनवरी 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ One liner Current Affairs Today in Hindi and Daily Current Affairs 4 January 2025 in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2025 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं।

4 January 2025 Current Affairs in Hindi
4 January 2025 Current Affairs in Hindi

4 January 2025 Current Affairs : अंतर्राष्ट्रीय

नव वर्ष का जश्न मनाने वाला विश्व का पहला द्वीप
  • प्रशांत महासागर में स्थित क्रिसमस द्वीप (करीबाती) पर 1 जनवरी 2025 को नव वर्ष का जश्न सबसे पहले मनाया गया जबकि अंतिम जश्न हवाई में स्थित बेकर एवं हाउलैंड द्वीप पर मनाया गया।
  • यह सभी द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है।
पानी के नीचे विश्व के सबसे उचाई वाले झरने की खोज
  • डेनमार्क जलसंधि के पास पानी के नीचे विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात पाया गया।
  • डेनमार्क जलसंधि ग्रीनलैंड एवं आइसलैंड के बीच स्थित है।
  • यह जलसंधि नॉर्डिक सागर एवं इरमिन्जर सागर की दो प्लेटों के बीच स्थित है।
  • इस जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 11,500 फिट है।
  • विश्व की सबसे ऊंची जलप्रपात: एंजिल जलप्रपात
  • विश्व की दूसरी सबसे ऊंची जलप्रपात : नाइजर जलप्रपात
  • भारत की सबसे ऊंची जलप्रपात : कुंचिकल जलप्रपात (कर्नाटक)
विश्व की सबसे तेज चलने वाली बिना पहिए की ट्रेन
  • चीन ने CR-450 विश्व की सबसे तेज चलने वाली प्रोटोटाइप ट्रेन को विकसित किया है।
अकिंसी ड्रोन का सफल परीक्षण
  • हाल ही में तुर्की ने एक विशेष प्रकार के बारयकटरा अकिंसी ड्रोन का सफल परीक्षण किया है जिससे सुपरसोनिक मिसाइल UAV-122 को भी इस ड्रोन से लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह विश्व का पहला ऐसा ड्रोन है जो हवा से हवा में एवं हवा से सतह पर हमला कर सकता है।
तामू लोशार महोत्सव
  • नेपाल में निवास करने वाले गुरुंग जनजातियों द्वारा नए साल के उपलक्ष में तामू लोशार महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

4 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स : राष्ट्रीय

कन्याकुमारी : भारत का पहला ग्लास ब्रिज
  • तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भारत का पहला समुद्र के ऊपर ग्लास ब्रिज बनाया गया है जिसका उद्घाटन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के द्वारा किया गया।
  • इस ब्रिज को बनाने में कुल 37 करोड रुपए लागत आया है।
  • इस ब्रिज की लंबाई 77 मीटर एवं चौड़ाई 10 मीटर है ।
  • यह ग्लास ब्रिज तिरुवल्लू स्टैचू को विवेकानंद मेमोरियल से जोड़ता है।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
  • गंगा के आसपास क्षेत्रों की सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन योजना को लॉन्च किया गया।
  • हाल ही में इस मिशन के अंतर्गत गंगा नदी से लगने वाले उत्तर प्रदेश के चंदौली एवं मानिकपुर शहरों में सीवर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 272 करोड़ रुपए का अनुदान राशि दिया गया है।
ISRO का 100वां मिशन
  • वर्ष 2024 में भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था ISRO के द्वारा 99वां मिशन Spadex को लॉन्च किया गया इस मिशन के लॉन्च होने के बाद ISRO ने अपना 100वां मिशन की घोषणा भी कर दिया है।
  • ISRO का 100वां मिशन जनवरी 2025 में GSLV MK-II की सहायता से लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

विषय : खेल-खिलाड़ी

संतोष ट्रॉफी-2024-25
  • इस वर्ष फुटबॉल में खेला जाने वाला संतोष ट्रॉफी का फाइनल मैच बंगाल बनाम केरल के बीच तेलंगाना में खेला गया जिसमें बंगाल की टीम ने केरल को हराकर ट्राफी अपने नाम किया।
  • बंगाल टीम का यह 33वां संतोष ट्रॉफी है।
  • संतोष ट्रॉफी के लिए बंगाल फुटबॉल टीम सबसे सफल टीम है जिसने सर्वाधिक बार संतोष ट्रॉफी जीता है दूसरे नंबर पर पंजाब फुटबॉल टीम है।

2-3 जनवरी 2025 का करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ें