Today 27 December 2024 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स 💜

by | 27 Dec 2024 | Uncategorized

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today 27 December 2024 Current Affairs in Hindi | 27 दिसंबर 2024 की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ One liner Current Affairs Today in Hindi and Daily Current Affairs 27 December 2024 in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2024 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं।

27 December 2024 Current Affairs in Hindi
27 December 2024 Current Affairs in Hindi

27 December 2024 Current Affairs in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय

भारत एवं वियतनाम के बीच संयुक्त समुद्री अभ्यास

  • भारत एवं वियतनाम के तटरक्षक बलों द्वारा समुद्री सुरक्षा को दुष्ट करने के लिए केरल के कोच्चि तट पर संयुक्त समुद्री अभ्यास का आयोजन किये जिसे “सहयोग हाॅप टैक” नाम दिया गया है।
table formate
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
वियतनाम
स्थिति दक्षिण एशिया महाद्वीप
राजधानी हनोई
मुद्रा डोंग
भारत में वियतनाम के बीच ब्लू हेलमेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज का भी आयोजन किया जाता है।

विषय : नियुक्ति

क्रिस्टरुन फ्राॅस्टाडाॅटिर
  • हाल ही में फिनलैंड में हुए चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक एलाइंस की नेता क्रिस्टरुन फ्राॅस्टाडाॅटिर फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

  • 36 वर्षीय क्रिस्टरुन फ्राॅस्टाडाॅटिर फिनलैंड के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी हैं ।
  • क्रिस्टरुन फ्राॅस्टाडाॅटिर

    क्रिस्टरुन फ्राॅस्टाडाॅटिर

    श्रीराम कृष्णन
  • 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) नीति सलाहकार नियुक्त किये गये।
  • फेवा संवाद श्रृंखला
    • 19-20 दिसंबर 2024 को नेपाल में मीठे पानी की झील फेवा के निकट नेपाल के पोखरा में नेपाल एवं चीन के बीच एक फेवा डायलॉग का आयोजन किया गया।

    27 दिसंबर 2024 करेंट अफेयर्स : राष्ट्रीय

    भारत का पहला जैव जैव-बिटुमेन राजमार्ग का उद्घाटन :

    • पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से भारत का पहला जैव-बिटुमेन राजमार्ग का उद्घाटन सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के द्वारा नागपुर में किया गया।
    • इस राजमार्ग को नागपुर-मानसर बाईपास (NH-44) पर बनाया गया है।
    • इस राजमार्ग को बनाने में सेंट्रल रोड इंस्टीट्यूट का अहम योगदान है।
    • अपशिष्ट पदार्थों का प्रयोग करके जैव-बिटुमेन बनाया जाता है जो पर्यावरण को अपेक्षाकृत कम हानि पहुंचता है।
    रण उत्सव
    • गुजरात के कच्छ जिले में रण उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया ।
    • गुजरात के कला एवं संस्कृति का प्रतीक इस उत्सव का समापन 28 फरवरी 2025 को होगा।
    चिल्लई कलां उत्सव
    • कश्मीर में सर्दियों के मौसम में 40 दोनों का चिल्लई कलां उत्सव मनाया जाता है।
    • चिल्लई कलां एक पारसी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ ‘भयानक ठंड की शुरुआत’ होता है।
    SpaDeX (स्पैडेक्स) मिशन
    • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO के द्वारा अंतरिक्ष में दो छोटे उपग्रहों को आपस में जोड़ने के लिए SpaDeX (स्पैडेक्स) मिशन को शुरू करने की योजना बना रहा है।
    • इस मिशन को PSLV C-60 मिसाइल की सहायता से श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा।

    विषय : खेल खिलाड़ी

    ISSF जूनियर विश्व कप-2025
    • भारत (अंतर्राष्ट्रीय शूंटिंग स्पोर्ट फेडरेशन) ISSF जूनियर विश्व कप-2025 का मेजबानी करेगा।
    • यह पहला अवसर है जब भारत ISSF जूनियर विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है परंतु इससे पहले वर्ष 2023 में ISSF सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था।
    वेस्टर्न इंडिया स्लैम-2024
    • स्क्वैश में खेला जाने वाला प्रतिस्पर्धा वेस्टर्न इंडिया स्लैम-2024 को अनाहत सिंह के द्वारा जीत गया।
    • मुंबई में आयोजित हुए इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच अनाहत सिंह एवं आकांक्षा के बीच खेला गया जिसमें 16 वर्षीय अनाहत सिंह ने अपने कैरियर का 9वां स्क्वैश टाइटल जीतीं हैं ।
    स्मृति मंधाना
    • भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना वर्ष 2025 में कुल 36 मैचों में 1602 रन बनाकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी है।
    • इन्होंने यह कीर्तिमान गुजरात के वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए हासिल किया।
    जोआओ फोनसेका
    • ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी जोआओ फोनसेका ने नेक्स्ट जेन एटीपी-2024 का खिताब अपने नाम किया।

    विषय : महत्वपूर्ण दिवस

    नेशनल कंज्यूमर डे
    • प्रत्येक 24 दिसंबर को नेशनल कंज्यूमर डे मनाया जाता है।
    • इस वर्ष की थीम ‘वर्चुअल हियरिंग एंड डिजिटल एक्सेस टू कस्टमर जस्टिस’ रखा गया है।
    • यह ध्यान रहे कि प्रत्येक 15 मार्च को वर्ल्ड कंज्यूमर डे मनाया जाता है।

    प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ें