Today 21 January 2025 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स 💜

by | 20 Jan 2025 | Uncategorized

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Current Affairs 21 January 2025 in Hindi

Today 21 January 2025 Current Affairs in Hindi | 21 जनवरी 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ One liner Current Affairs Today in Hindi and Daily Current Affairs 21 January 2025 in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2025 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं।

Today 21 January 2025 Current Affairs in Hindi
Today 21 January 2025 Current Affairs in Hindi

21 January 2025 Current Affairs in : विस्तृत अध्ययन

भारत ऑटोमोबाइल्स ग्लोबल एक्सपो-2025
  • भारत में ऑटोमोबाइल्स को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के भारत मंडपम के यशोभूमि में बियोंड बाउंड्रीज थीम के साथ भारत ऑटोमोबाइल्स ग्लोबल एक्सपो-2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के द्वारा किया गया।
  • भारत ऑटोमोबाइल्स एक्सपो का यह दूसरा संस्करण है इससे पहले 2024 में दिल्ली में ही इसके पहले संस्करण का आयोजन किया गया था जबकि वर्ष 2026 में इसके तीसरे संस्करण का आयोजन उत्तर प्रदेश के नोएडा में किया जाना प्रस्तावित है।
प्रयागराज में पहले महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना
  • मृत्यु के ऊपर विजय का प्रतीक एंव भगवान शिव को समर्पित महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना प्रयागराज के ताप वन आश्रम में किया गया।
  • इस यंत्र की लंबाई चौड़ाई एवं ऊंचाई सभी 52 फिट है एवं इसे बनाने में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत आई है।
कंपाला घोषणा
  • वर्ष 2014 में अफ्रीका महाद्वीप के मरुस्थली क्षेत्रों में कृषि को बढ़ावा देने के लिए मलाबा घोषणा किया गया था ।
  • यह घोषणा 10 वर्षों के लिए किया गया था अर्थात वर्ष 2025 में यह घोषणा समाप्त हो जाएगा इसलिए मलाबा घोषणा के स्थान पर अफ्रीकी देशों के बीच कांपलक घोषणा किया गया ।
  • कंपाला घोषणा को मलाबा घोषणा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है जिसे 11 जनवरी 2025 को अफ्रीका के 54 देशों ने लागू किया है।
भारत का पहला निजी अर्धचालक विनिर्माण
  • जापान की यिटोआ माइक्रो टेक्नोलॉजी कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ लगभग 14,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश से  इंडिचिप सेमीकंडक्टर्स विनिर्माण कंपनी स्थापित करने के लिए समझौता किया है।
  • यह समझौता पूरा होने के बाद यह भारत का पहला निजी अर्धचालक विनिर्माण कंपनी होगा।
  • आंध्र प्रदेश में स्थापित इस कंपनी में सिलिकॉन कार्बाइड का प्रयोग करके अर्धचालक चिप्स बनाए जाएंगे जो भारत को तकनीकी तौर पर मजबूत करने का काम करेगा।
  • यह ध्यान रहे कि उड़ीसा राज्य सरकार ने सिंगापुर के साथ 5 MoU पर हस्ताक्षर किया है जिसमें सेमीकंडक्टर यूनिट के लिए MoU भी शामिल है।
मिजोरम के नए राज्यपाल
  • दिसंबर 2024 में हरी बाबू मिजोरम के गवर्नर बनाए गए थे परंतु अब हरी बाबू का ट्रांसफर उड़ीसा में कर दिया गया है एवं मिजोरम में नए गवर्नर के रूप में वी.के. सिंह की नियुक्ति किया गया।
  • वी.के. सिंह भारत के 24वें सेना अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं एवं वर्तमान में जिला गाजियाबाद से सांसद हैं।
भविष्य कौशल सूचकांक-2025
  • लंदन की संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी फ्यूचर स्किल इंडेक्स-2025 के 30 देशों की सूची में भारत 25वें स्थान पर है जबकि ‘फ्यूचर ऑफ वर्क’ में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में पहले, दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), यूनाइटेड किंगडम (UK), जर्मनी एवं ऑस्ट्रेलिया है।
आपातकालीन कैदियों के लिए पेंशन योजना
  • हाल ही में उड़ीसा सरकार ने आपातकालीन समय के कैदियों के लिए पेंशन योजना को लॉन्च किया है।
  • 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी की सरकार के द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किया गया जो 21 मार्च 1977 तक जारी रहा इस दौरान उड़ीसा के जो भी कैदी रहे यदि वह वर्तमान में जीवित हैं तो उनके लिए उड़ीसा राज्य सरकार ने एक पेंशन योजना को लॉन्च किया है।
  • मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत इस पेंशन योजना को लॉन्च किया गया जिसमें जीवित कैदियों को ₹20,000/माह वित्तीय सहायता एवं मुफ्त मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई जाएगी।
ISRO का तीसरा लॉन्चिंग पैड
  • ISRO का पहले लॉन्चिंग पैड श्रीहरिकोटा में स्थित है जबकि दूसरा तमिलनाडु में बनाया जा रहा है इसी के साथ ही ISRO ने तीसरे लॉन्चिंग पैड को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में ही बनाने का घोषणा किया ।
  • ISRO के इस तीसरे लॉन्चिंग पैड से सभी मानव युक्त उपग्रह एवं सेमी क्रायोजेनिक मिशन को लॉन्च किया जाएगा।
  • यह लॉन्चिंग पैड आगामी 4 वर्षों में बनकर तैयार होगा।
  • भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO जिसका गठन 15 अगस्त 1969 को किया गया था एवं इस संस्था के वर्तमान में अध्यक्ष वी. नारायण जी हैं।
Puma के नए ब्रांड एंबेसडर
  • आंध्र प्रदेश की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को हाल ही में Puma India कंपनी के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया।
  • पीवी सिंधु 2016 के रियो ओलंपिक में रजत एवं टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतीं हैं।
  • पीवी सिंधु को 2015 में अर्जुन अवार्ड एवं पद्मश्री अवार्ड जबकि 2021 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
सबसे तेज शतक बनाने वाली खिड़की
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 70 गेंद में शतक लगाकर सबसे तेज एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है।
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम पर था जिन्होंने 87 गेंद में शतक लगाया था।
अर्जुन एरिगेसी
  • शतरंज के चल रहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैग्नस कार्लसन को हराकर अर्जुन इरिगेसी सुर्खियों में रहे।
विनीत जोशी
  • हाल ही में विनीत जोशी को हायर एजुकेशन का सेक्रेटरी बनाया गया ।
सियाचिन ग्लेशियर पर रिलायंस जिओ की सेवाएं
  • विश्व के सबसे उंचे रण क्षेत्र में रिलायंस जिओ के द्वारा 4G एवं 5G नेटवर्क लगाने का सराहनीय काम किया गया एवं इसी के साथ ऐसा करने वाला रिलायंस जिओ भारत की पहली कंपनी बन गई है।

19-20 जनवरी 2025 का करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ें