17 जनवरी 2025 करंट अफेयर्स : विषय वस्तु
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
17 January 2025 Current Affairs in Hindi
Today 17 January 2025 Current Affairs in Hindi | 17 जनवरी 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ One liner Current Affairs Today in Hindi and Daily Current Affairs 17 January 2025 in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2025 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं।

17 January 2025 Current Affairs in : विस्तृत अध्ययन
कुंड़नकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट
- भारत ने तमिलनाडु में स्थित कुंड़नकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए रूस के साथ समझौता किया था ।
- समझौते के तहत रूस यूरेनियम की 6 यूनिट को इस पावर प्लांट में लगवाना था जिसमें से 5 यूनिट पहले लगाया जा चुका था शेष एक यूनिट को रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रूस के द्वारा रोक दिया गया था।
- जनवरी-2025 में रूसी सरकार की कंपनी रोसाटॉम आखरी एवं 6वीं इकाई को भारत में भेज दिया गया है।
- तमिलनाडु राज्य का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट कुंड़नकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट ही है जिससे अब 6000 मेगावाट यूनिट के बिजली के खपत को पूरा करेगा ।
नौकरियों का भविष्य रिपोर्ट-2025
- विश्व आर्थिक मंच (IMF) के द्वारा जनवरी 2025 में नौकरियों का भविष्य रिपोर्ट (Future of Jobs Report) को जारी किया गया।
- लगभग 55 देशों का सर्वे करने के बाद इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आधुनिकता, नए-नए आविष्कारों एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के कारण नौकरियों का अस्तर दिन प्रतिदिन गिरते जा रहा है परंतु इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वर्ष 2030 तक लगभग पूरे विश्व में 78 मिलियन नई नौकरियां बनाई जाएगी परंतु 92 करोड़ नौकरियां खत्म भी हो जाएगी।
इस रिपोर्ट के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
अर्थव्यवस्था में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भागीदारी 3.2% भविष्य में हो सकती है।
- 47% काम मानव के द्वारा जबकि 22% काम मशीनों के द्वारा किया जा रहा है एवं शेष 31% काम मानव एवं मशीनों के द्वारा वर्तमान में किया जा रहा है।
- वर्तमान में 13% युवा बेरोजगार है।
AI एक्शन सम्मिट-2025
- सीन नदी के किनारे पर बस पेरिस शहर जो फ्रांस की राजधानी है यहां पर 2025 का AI एक्शन सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी भारत का नेतृत्व करेंगे।
- इस वर्ष इस सम्मिट के तीसरे संस्करण का आयोजन 10-12 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
- पहले AI सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2023 में यूनाइटेड किंगडम (UK) में किया गया था जबकि दूसरे संस्करण का आयोजन दक्षिणकोरिया में किया गया था।
वेनेजुएला के नए राष्ट्रपति
- जनवरी 2025 में निकोलस मादुरो वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ लिए।
- यह तीसरा अवसर है जब निकोलस मादुरो वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे एवं उनका कार्यकाल 2025 से 2031 तक होगा।
- दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित वेनेजुएला देश की राजधानी काराकस है जहां पर स्पेनिश भाषा बोली जाती हैं।
- जिस प्रकार भारत में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का एवं संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में 4 वर्षों का होता है उसी प्रकार वेनेजुएला में राष्ट्रपति का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है।
- वेनेजुएला की मुद्रा का नाम बोलिवर फुएर्टे है।
- विश्व का सबसे ऊंचा झरना एंजल वॉटरफॉल वेनेजुएला में ही स्थित है ।
तेल और गैस के लिए ड्रिलिंग को मंजूरी
- गिब्बन को संरक्षण प्रदान करने के लिए असम के जोर्हाट में गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य बनाया गया था अब यहां पर केंद्र सरकार ने तेल और गैस के लिए ड्रिलिंग को मंजूरी दे दिया है।
- इस ड्रिलिंग का काम वेदांता ग्रुप कंपनी के द्वारा किया जाएगा।
नाग मार्क-2 एंटी टैंक मिसाइल
- जनवरी 2025 में अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के द्वारा नाग मार्क-2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के तीसरी पीढ़ी को विकसित किया गया है जिसका सफल परीक्षण राजस्थान के पोखरण से किया गया।
- यह मिसाइल भी ब्रह्मोस मिसाइल के तरह ही फायर एंड फॉरगेट किस्म का मिसाइल है।
सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2025
- जर्नलिज़्म एवं फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए वेस्ट बंगल फिल्म जर्नलिज्म अवार्ड-2025 (WBFJS) के द्वारा विख्यात निर्देशक अपर्णा सेन को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लोकपाल दिवस सम्मान समारोह
- 16 जनवरी 2025 को लोकपाल दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एवं न्यायमूर्ति एन. संतोष हेगड़े (भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश) और कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त और भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी को इस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
2024 में अक्षय ऊर्जा क्षमता पर भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड
- भारत ने वर्ष 2024 में लगभग 30 गीगावॉट की उच्च नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि किया है जबकि 2023 में यह वृद्धि 13.75 गीगावॉट का था।
- भारत 2030 तक 500 गीगावॉट नवकरणीय ऊर्जा क्षमता को हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कैलिफोर्निया के जंगलों में अमोनियम फास्फेट का छिड़काव
- कैलिफोर्निया के जंगलों में लगे भीषण आग को बुझाने के लिए अमोनियम फास्फेट का छिड़काव किया जा रहा है क्योंकि अमोनियम फास्फेट का जल्दी वाष्पोत्सर्जन नहीं होता है जिससे अमोनियम फास्फेट पेड़ों के पत्तियों के ऊपर इकट्ठा हो जाएगा और आग फैलने की संभावना कम हो जाएगी।
- अमोनियम फास्फेट का छिड़काव वायुमंडल के लिए बेहद नुकसानदायक है इसलिए अमेरिकी सरकार ने इसके निश्चित मात्रा के छिड़काव को ही मंजूरी दिया है।
- अमोनियम फास्फेट गुलाबी रंग का होता है इसके अधिक छिड़काव से कैंसर एवं किडनी फेलियर जैसी भयानक बीमारियां भी हो सकती हैं।
- अमोनियम फास्फेट आग प्रतिरोधक के तरह भी कार्यकर्ता है।
अंतरिक्ष डॉकिंग करने वाला भारत चौथा देश बना
- 30 दिसंबर 2024 को भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO के द्वारा SpaDex मिशन को लॉन्च किया गया था इस मिशन के लॉन्च करने के पीछे ISRO का मकसद था कि अंतरिक्ष में दो छोटे उपग्रहों को आपस में लाकर कनेक्ट करना जिसमें IRSO को सफलता मिल गया है।
- अंतरिक्ष में दो छोटे उपग्रहों को पास लाकर कनेक्ट करने की प्रक्रिया डॉकिंग के नाम से जाना जाता है।
- SpaDex मिशन की सफलता के बाद भारत अंतरिक्ष डॉकिंग करने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है।
15 जनवरी: आर्मी दिवस
- 15 जनवरी 1949 को के.एम. करिअप्पा कमांडर-इन-चीफ के पद पर नियुक्त किए गए इसलिए प्रत्येक 15 जनवरी को भारत राष्ट्रीय आर्मी दिवस के रूप में मनाता है।
- वर्तमान में भारतीय थल सेना के अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी जी हैं।
इरा बने 346 रन
- अंडर-19 महिला वर्ग में मुंबई महिला टीम की खिलाड़ी 14 वर्षीय इरा जाधव ने एक क्रिकेट मैच के दौरान 346 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया।
16 जनवरी 2025 का करेंट अफेयर्स
विस्तार से पढ़ें