Today 14 January 2025 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स 💜

by | 14 Jan 2025 | Current Affairs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 January 2025 Current Affairs in Hindi

Today 14 January 2025 Current Affairs in Hindi | 14 जनवरी 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ One liner Current Affairs Today in Hindi and Daily Current Affairs 14 January 2025 in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2025 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं।

Today 14 January 2025 Current Affairs in Hindi
Today 14 January 2025 Current Affairs in Hindi

14 January 2025 Current Affairs : अंतर्राष्ट्रीय

भारत और तालिबान के बीच पहली वार्ता
  • अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने सत्ता संभाला तब से भारत एवं अफगानिस्तान के बीच कोई भी उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन नहीं किया गया था । भारत एवं अफगानिस्तान के रिश्वतों में स्थिरता आ गई थी परंतु हाल ही में भारत एवं तालिबान के बीच पहली शीर्ष स्तरीय वार्ता का आयोजन दुबई में किया गया जिसमें भारत के तरफ से विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी विक्रम मिश्री एवं तालिबान के तरफ से एक उच्च अधिकारी आमिर खान बैठक में भाग लियें।
  • अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत ने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाया था।
  • भारत के द्वारा अफगानिस्तान के हरि नदी पर सलमा बांध का निर्माण किया गया है।
पुनातसांगछू-II जल विद्युत परियोजना
  • भारत के महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने विद्युत उत्पादन के लिए भूटान के साथ पुनातसांगछू-II जल विद्युत परियोजना के लिए समझौता किया है।
  • यह परियोजना का निर्माण भूटान के संकोश नदी पर किया जाएगा जिससे लगभग 1020 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार वाला देश
  • तिब्बत के जी ज़िकुनसोंग-पान-गंजी में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है जहां पर लगभग 30 मिलियन टन लिथियम हो सकता है। तिब्बत पर चीन का अधिकार है इसलिए अब चीन इस भंडार के मिलने से विश्व में दूसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार वाला देश बन गया है जबकि पहले स्थान पर चिली है।
  • पूरे विश्व में लिथियम खपत का चिन्ह 6% चीन पूरा करता था परंतु इस भंडार के मिलने से यह संख्या 16% तक जा सकता है।
  • सर्वाधिक लिथियम दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित अर्जेंटीना, चिली एवं बोलिविया से निकाला जाता है इन तीनों देशों को सम्मिलित रूप से लिथियम ट्रायंगल के नाम से भी जाना जाता है। चीन अर्जेंटीना एवं बोलिविया से आगे तो निकल गया है परंतु अभी चिली से पीछे है।
New Glenn रॉकेट हुआ लॉन्च
  • अमेजॉन कंपनी के फाउंडर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेफ बेजॉस की कंपनी ब्लू ओरिजन ने अपने न्यू ग्लेन रॉकेट को लॉन्च किया है।
  • न्यू ग्लेन रॉकेट को अमेरिका के फ्लोरिडा से पृथ्वी के निचली कक्षा के लिए 10 जनवरी 2025 को प्रक्षेपित किया गया।
  • इस रॉकेट के प्रक्षेपण के पीछे के कुछ विशेष अन्वेषण नहीं अपितु मात्र एक क्षमता को परखना था।
  • इस रॉकेट में कुल 7 इंजनों का प्रयोग किया गया है एवं इसके इंजन का नाम BE-4 है।
गरुड़क्षी प्रणाली क्या है ?
  • कर्नाटक के वनों में हो रहे अवैध कृत्य को रोकने के लिए कर्नाटक वन विभाग के द्वारा गरुड़क्षी ऑनलाइन FIR प्रणाली को शुरू किया गया ।
  • यह एक FIR प्रणाली है जिसमें कोई भी व्यक्ति जंगल एवं वन्य जीव अभ्यारण्य में हो रही गड़बड़ी से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकता है।
कुंभ मेला में PhonePay और ICICI लोंबार्ड की भूमिका
  • 13 जनवरी 2025 से इलाहाबाद के संगम पर हो रहे महाकुंभ मेला में PhonePay एवं ICICI-लोंबार्ड कंपनियों ने यात्रियों को एक सस्ती बीमा योजना को लॉन्च किया है।
  • यह बीमा योजना ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 59 रुपए एवं फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 99 रुपए से शुरू होगा।
  • यह बीमा योजना 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा कुंभ मेला के लिए समर्पित ‘महाकुंभ है’ नमक बोल वाले गाना को लॉन्च किया गया।
  • इस गाने को आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखा गया है एवं इसमें क्षितिज तरेज़ जी के द्वारा म्यूजिक दिया गया है।
फ्लैमिंगो फेस्टिवल-2025
  • आंध्र प्रदेश एवं श्रीहरिकोटा तटवर्ती क्षेत्रों के बीच स्थित पुलिकट झील एवं नेलापट्टू पक्षी विहार में आने वाले राजहंस (फ्लेमिंगो) पक्षीओं के लिए फ्लैमिंगो फेस्टिवल का आटयोजन किया जाता है।
  • 4 वर्षों बाद बोम्बे नेचुरल हिस्ट्री संस्था के द्वारा इस वर्ष फ्लैमिंगो फेस्टिवल-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
  • पुलिकट झील भारत का दूसरा सबसे बड़ा लगून झील है जबकि भारत का सबसे बड़ा लागून झील उड़ीसा राज्य में स्थित चिल्का झील है।
लेबनान के नए राष्ट्रपति की नियुक्ति
  • 2 सालों से चल रहे गतिरोध के बाद 9 जनवरी 2025 को जोसेफ औन लेबनान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए।
  • लेबनान के संसद को नेशनल असेंबली के नाम से जाना जाता है एवं यहां पर नियुक्त राष्ट्रपति की कार्यकाल 4 वर्षों तक होती है।
उत्तर प्रदेश : हर घर नल योजना
  • प्रत्येक गांव में शुद्ध पेय जल को पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना शुरू किया गया था जिसमें सामुदायिक सहायता से पानी के नल लगाए जाते थे परंतु हाल ही में उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने 10% सामुदायिक सहयोग को खत्म कर दिया है अर्थात गांव में नल लगाने का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश राज्य सरकार वहन करेगी परंतु रखरखाव के लिए ₹50 का भुगतान ग्राम वासियों को करना होगा।
  • मई 2019 में बने जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा 2019 में ‘कैच द रैन’ थीम के अंतर्गत जल शक्ति मिशन को शुरू किया गया था।
महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी
  • Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन इलाहाबाद में लगे महाकुंभ मेले में साध्वी बनकर रहेंगी एवं यहां पर यह कल्पवास को धारण करेंगी।

12-13 जनवरी 2025 का करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ें