Today 13 September 2024 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स 💜

Sep 13, 2024 | Current Affairs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today 13 September 2024 Current Affairs in Hindi | 13 सितंबर की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ One liner Current Affairs Today in Hindi and Daily Current Affairs 13 September 2024 in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2024 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं।

13 September 2024 Current Affairs in Hindi
13 September 2024 Current Affairs in Hindi

13 September 2024 Current Affairs in Hindi : अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 101वां सदस्य
  • नेपाल 9 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 101वां सदस्य बना है।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के कुल 114 सदस्य देश हैं परंतु 101 देशों ने आधिकारिक तौर पर सदस्यता के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • पराग्वे एवं स्पेन अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के क्रमशः 100वां एवं 99वां सदस्य बनें थे।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है यह एकमात्र ऐसा अंतरराष्ट्रीय संस्थान है जिसका मुख्यालय भारत में स्थित है।
  • वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अध्यक्ष अजय माथुर जी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय AI-संधि पर हस्ताक्षर
  • संयुक्त राज्य अमेरिका,(USA) यूनाइटेड किंगडम (UK) एवं यूरोपीय यूनियन (EU) के द्वारा फ्रांस के स्टारबक्स में AI-संधि किया गया एवं 12 सितंबर 2024 से संपूर्ण विश्व में यह संधि पत्र जारी कर दिया जाएगा यदि कोई देश इस AI-संधि का हिस्सा बनना चाहता है तो संधि पत्र पर हस्ताक्षर करके बन सकता है।
नागरिक परमाणु ऊर्जा समझौता
  • भारत हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ यूरेनियम के लिए MoU हस्ताक्षर किया गया UAE इस यूरेनियम का प्रयोग शांतिपूर्ण ऊर्जा निर्माण के लिए करेगा।
  • UAE के तरफ से प्रिंस अल नह्यान ने इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए और यह भारत का UAE के साथ यूरेनियम के लिए पहला MoU है।
  • इसी प्रकार का यूरेनियम के लिए समझौता भारत अमेरिका के साथ 1,2,3 एग्रीमेंट किया है।

13 सितंबर 2024 करेंट अफेयर्स : राष्ट्रीय

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हैदराबाद के पास बनाएगा AI सिटी
  • हाल ही में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के द्वारा तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद के पास एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) शहर बसाने की योजना मनाया जा रहा है।
  • यह एक विशेष प्रकार का शहर होगा जहां पर संपूर्ण कार्य रोबोटिक, वैज्ञानिक एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
  • इस शहर को मिनी स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है।
  • वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी एवं राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा हैं।
अदरक की नई प्रजाति ‘डांसिंग गर्ल’ की खोज
  • हाल ही में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, भोपाल के द्वारा भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम एवं मेघालय में अदरक के तीन नई प्रजातियों का खोज किए हैं।
  • यह तीनों प्रजाति के अदरक अपने फूलों के विशेष आकृति के लिए रोचक हैं एवं इनकी आकृति के कारण इन्हें ‘डांसिंग गर्ल’ कहा जा रहा है।
  • अदरक के इन नई प्रजातियों का नाम भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान भोपाल के एक शोधकर्ता रितु यादव ने अपने पिता राजेश यादव के नाम पर इसका नामकरण Globba yadaviana रखा है।
  • अदरक के अलावा नागालैंड में एक हल्दी की नई प्रजाति का खोज किया गया है जिसका नाम नागालैंड के एक गांव ऊंगामा के नाम पर Curcuma Ungmensis रखा गया है।
GST परिषद की 54वीं बैठक
  • माल और सेवा कर (GST) के 54वें बैठक का आयोजन सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में किया गया एवं इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा किया गया।
आधिकारिक भाषा पर संसदीय समिति के अध्यक्ष
  • हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए संसद में आधिकारिक भाषा पर संसदीय समिति के अध्यक्ष के रूप में गृह मंत्री अमित शाह को नियुक्त किया गया है।
  • इससे पहले 2019 में गठित इस समिति के अध्यक्ष भी अमित शाह ही थे।
  • इस समिति में 20 लोकसभा एवं 10 राज्य सभा के सदस्यों समेत कुल 30 सदस्य होते हैं।
दो एंटी-सबमरीन भारतीय नौसेना में शामिल हुई
  • दो एंटी सबमरीन INS-मालपे एवं INS-मुल्की का निर्माण कोचीन शिपयार्ड के द्वारा किया गया जो हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल हुए।
  • इन दोनों सबमरीन में SONAR प्रणाली है जो जांच एवं निगरानी करने में सक्षम है।

विषय: खेल-खिलाड़ी

इंटरकॉन्टिनेंटल (पुरुष) फुटबॉल टूर्नामेंट-2024
  • इंटरकॉन्टिनेंटल (पुरुष) फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में किया गया।
  • इस वर्ष इंस्ट्रूमेंट का चौथा संस्करण खेला गया, पिछली बार खेले गए इस टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का भारत विजेता है।
  • इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच सीरिया बनाम भारत के बीच खेला गया जिसमें सीरिया ने भारत को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
  • इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल टूर्नामेंट को पहले नेहरू ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था।
पहली एशियाई छात्रा चैंपियनशिप-2024
  • बॉक्सिंग में खेला जाने वाला एशियाई छात्रा चैंपियनशिप-2024 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया जिसमें भारत की छात्रा दीपाली थापा विजयी रहीं।
  • इस चैंपियनशिप में दीपाली थापा ने 33 किलोग्राम भार के वर्ग में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर एशियाई छात्रा चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं।

12 सितंबर 2024 का करेंट अफेयर्स विस्तार से पढ़ें