15-16 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs quiz in Hindi : Today Current Affairs quiz in Hindi 15-16 January 2024 Examवाणी आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन का अति महत्वपूर्ण 15-16 January 2024 Current Affairs MCQ’s in Hindi में Daily Current Affairs Quiz को Hindi में पोस्ट करता है। आज के 15-16 January 2024 Current Affairs Objective in Hindi का विषय शियाई विकास बैंक (ADB), AI Odycyy कार्यक्रम, WTO, Army Day , राष्ट्रीय युवा दिवस, हैनले पासपोर्ट इंडेक्स …etc है।
Join our WhatsApp Group | Join |
Join our Telegram Group | Join |
Current Affairs Quiz in Hindi 15-16 January 2024
प्रश्न 1. किस भारतीय को एशियाई विकास बैंक (ADB) के कार्यकारी निदेशक बनाया गया ?
(a) के.के. वेणुगोपाल
(b) अरुंधति रॉय
(c) अंजली गुप्ता
(d) विकास शील
प्रश्न 2. किस शहर में जम्मू कश्मीर एवं राजस्थान के बीच बिजली के क्रय-विक्रय पर हस्ताक्षर किया गया ?
(a) उदयपुर
(b) श्रीनगर
(c) जयपुर
(d) कटरा
प्रश्न 3. पहली बार अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद की बैठक का आयोजन कहाँ किया गया ?
(a) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(b) चेन्नई, तमिलनाडु
(c) दिल्ली
(d) मुंबई महाराष्ट्र
प्रश्न 4. भारत के किस राज्य में adidas एशिया का दूसरा एवं भारत का पहला वैश्विक क्षमता केंद्र (Global Capability Center) स्थापित करने की योजना बना रहा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
प्रश्न 5. चंदूबी महोत्सव का आयोजन भारत के किस राज्य में किया गया ?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) असम
(d) बिहार
प्रश्न 6. DGsP/IGsP (डायरेक्टर जनरल्स ऑफ पुलिस/इंस्पेक्टर जनरल्स ऑफ पुलिस) के 5वें सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया
(a) लखनऊ
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
प्रश्न 7. भारतीय क्रिकेट टीम किस देश के साथ टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे कम समय में टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया ?
(a) केन्या
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) वेस्टइंडीज
(d) इंग्लैंड
प्रश्न 8. हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (IAO) के CEO किसे बनाया गया है ?
(a) दीपिका कपूर
(b) अंजली शर्मा
(c) रघुराम अय्यर
(d) अमिताभ कांत
प्रश्न 9. किसे बांग्लादेश की 5वीं बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ ?
(a) शेख हसीना
(b) खालिदा जिया
(c) आलोक कपाली
(d) अब्दुल हमीद
प्रश्न 10. गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस परियोजना के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता में चयनित 100 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा ?
(a) अव्वल परियोजना
(b) यशस्वी दिवा छात्र परियोजना
(c) आत्मनिर्भर भारत
(d) वीर गाथा
प्रश्न 11. इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024 का आयोजन कहाँ किया गया ?
(a) रियो डी जेनेरियो
(b) टोक्यो
(c) वाशिंगटन
(d) गोवा
प्रश्न 12. भारतीय डेवलपर्स को प्रशिक्षित करने के लिए किस कंपनी ने AI Odycyy कार्यक्रम शुरू किया है ?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) फेसबुक
(d) अमेजॉन
प्रश्न 13. 9वें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(a) फरीदाबाद
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
प्रश्न 14. उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर सेंथिल पांडियन किस संगठन के राजदूत नियुक्त किए गए हैं ?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)
(b) यूनेस्को (UNESCO)
(c) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(d) IMF
प्रश्न 15. विश्व रोजगार और सामाजिक आउटलुक : रुझान 2024 रिपोर्ट को किस संस्था द्वारा जारी किया गया ?
(a) विश्व बैंक अंतर्राष्ट्रीय (WTO)
(b) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
(c) IMF
(d) UNDP
प्रश्न 16. जनवरी 2024 में जारी हैनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 81वाँ
(b) 88वाँ
(c) 82वाँ
(d) 80वाँ
प्रश्न 17. मोबाइल एप्लीकेशन आधारित 100% इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा शुरू करने वाला कौन सा भारत का पहला राज्य बना है?
(a)उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) राजस्थान
प्रश्न 18. एशिया का सबसे बड़ा इवेंट विंग्स इंडिया इवेंट का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(a) बेगपेट हवाई अड्डा, हैदराबाद
(b) नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ
(d) केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु
प्रश्न 19. भारत के अंटार्कटिका अभियान के 43वें संस्करण में कौन से 2 देश शामिल हुए हैं ?
(a) अमेरिका एवं बुल्गारिया
(b) कनाडा एवं रुस
(c) रुस एवं संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
(d) बांग्लादेश एवं मॉरीशस
प्रश्न 20. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है ?
(a) 8 जनवरी
(b) 9 जनवरी
(c) 10 जनवरी
(d) 12 जनवरी
प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स | पढ़ें |