Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025 (Intake 01/2026)

by | 7 Jan 2025 | Latest Jobs

Air Force Agniveer Vayu Bharti Intake 01/2026 Notification


Post:   Join Indian Airforce Agnipath Vayu Agniveer Intake 01/2026

  • Department: Join Indian Air Force
  • Job Location: Delhi, India
  • Salary Range: 60,00-1,20,000 INR. (approx.)
  • Employment Type: यह भारतीय वायु सेना द्वारा 4 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से भार्ती की जाती है 4 वर्षों बाद यदि आप योग्य होते हैं तो भारतीय वायु सेना में आपकी परमानेंट पोस्टिंग कर दी जाती है।
  • Application Deadline: 27 Jan 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Air Force Agniveer Vayu Bharti Intake 01/2026
Air Force Agniveer Vayu Bharti Intake 01/2026

🗓️ महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि07/01/2025
आवेदन करने का अंतिम तिथि27/01/2025
परीक्षा की निर्धारित तिथि22/03/2025
प्रवेश पत्रपरीक्षा की तिथि से पहले जारी किया
जाएगा।
ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की अंतिम तिथि27/01/2025

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 1/2026 : योग्यता

  • Indian Airforce द्वारा आयोजित Join Indian Airforce Agnipath Vayu Agniveer Scheme परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि होना आवश्यक है।
  • 10 +2 इंटरमीडिएट परीक्षा गणित, भौतिक विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं अंग्रेजी विषय में 50% अंक हो।
  • यदि आपका 10 +2 इंटरमीडिएट नहीं है तो 10वीं एंव 3 वर्षों का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है। यह डिप्लोमा मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल कंप्यूटर साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषयों से 50% अंकों के साथ एवं अंग्रेजी विषय में 50% अंकों के साथ उतरन होना आवश्यक है।
  • विज्ञान विषय के अलावा फॉर्म भरने की योग्यता योग्यता
  • यदि आपका विज्ञान विषय के साथ 10+2 नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें यदि आप ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षिक योग्यता रखते हैं तो निसंदेह आप भारतीय वायु सेना के इस भर्ती में बैठने के योग्य है।
Air Force Agniveer-Intake 01/2026 Notification PDF Download

Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025: परीक्षा शुल्क

सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/: 550/-
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति : 550/-
परीक्षा शुल्क आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑफलाइन चालान के द्वारा जमा कर सकते हैं।

Airforce Agniveer Vayu Intake 00/2026 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  1. Step 1: नीचे दिए गए Apply Online पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट से अपना आवेदन करना प्रारंभ करें।
  2. Step 2: Indian Airforce Agniveer Vayu Intake जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे सावधानी पूर्वक भरें।
  3. Step 3: आवेदन करते समय Indian Airforce द्वारा मांगी गई संपूर्ण जानकारी को भरने के बाद अब Indian Airforce जिस दस्तावेज की मांग कर रहा है अपने संपूर्ण दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) को अपलोड करें जिसमें आपका फोटो एवं हस्ताक्षर महत्वपूर्ण हैं।
  4. Step 4: आवेदन भर जाने के बाद Air force द्वारा मांगी गई आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करें।
  5. Step 5: अपने आवेदन को 27 जनवरी 2025 के पहले तक अंतिम रूप से सुरक्षित (Submit) करें।
Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2026Apply Online
Airforce AgniveerOfficial Website

Selection Process :

  • Written Examination: सर्वप्रथम वायु सेवा द्वारा आयोजित परीक्षा होगा जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा ।
  • अंतिम चयन (Final Selection) : शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी इस सूची के आधार पर ही अंतिम चयन होगा।

Need Assistance?

For queries or support or to fill-up form, contact us at:

  • Email: examwani.info@gmail.com
  • Phone: +91 8303627426
  • आप हमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं।

“आज नहीं अपितु अभीAirforce Agniveer Vayu Intake 01/2026 के लिए आवेदन करके उज्जवल भविष्य की ओर अपना पहला कदम बढ़ाए…”

“examwani.com ईश्वर से आपकी सफलता की कामना करता है।”

                                                                                                                 Examवाणी

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 1/2026 Apply Now