Written Examination: The examination for DSSB PGT Vacancy 2025 will be conducted by DSSSB on scheduled time in which MCQ questions will be asked from the subject decided by the Commission
DSSSB PGT Official Notification के अनुसार DSSSB PGT Teacher 2025 के लिए एक परीक्षा होगा इस परीक्षा का प्रश्न पत्र दो Sections में बंटा होगा Section-1 में 5 विषयों से 20-20 अंक के कुल 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे जाएंगे जबकि Section-2 में 200 प्रश्न 200 अंक के पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा ।
DSSB PGT Vacancy-2025 syllabus
Section-1
मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग
सामान्य जानकारी (जनरल अवेयरनेस)
अंग्रेजी भाषा और कंप्रीहेंशन
हिंदी भाषा एवं कंप्रीहेंशन
संख्यात्मक अभियोग्यता एवं डाटा इंटरप्रिटेशन
Section-2
स्नाकोत्तर विषय एवं उस विषय से संबंधित शिक्षण पद्धति के 200 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
Final Merit List: DSSSB द्वारा आयोजित PGT परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर DSSSB द्वारा वर्णित नियमावली के अनुसार नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा एवं आयोग द्वारा उल्लेखित नियमानुसार मेरिट सूची तैयार की जाएगी अत्यधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
Note: उम्मीद है कि उपरोक्त सभी जानकारी एवं DSSSB के ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके आपने पढ़ लियें हैं एवं अब ऑनलाइन आवेदन के लिए आप तैयार हैं यदि आप ऑनलाइन आवेदन के लिए तैयार हैं तो नीचे दिए गए Apply Now पर Click करके DSSSB PGT VACANCY-2025 के लिए अपना आवेदन करें।
आयोग द्वारा DSSSB PGT Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम आयु का प्रावधान नहीं है जबकि अभ्यर्थी का अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक ना हो। आयु में छूट के लिए DSSSB PGT Vacancy 2025 Notification PDF को डाउनलोड करके अवश्य पढ़ें।
DSSSB PGT Vacancy-2025 last Date ?
14 फरवरी 2025 DSSSB PGT Vacancy-2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर की उपाधि एवं एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें examwani.com
DSSSB PGT Vacancy-2025 syllabus ?
Section-1 मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग सामान्य जानकारी (जनरल अवेयरनेस) अंग्रेजी भाषा और कंप्रीहेंशन हिंदी भाषा एवं कंप्रीहेंशन संख्यात्मक अभियोग्यता एवं डाटा इंटरप्रिटेशन Section-2 स्नाकोत्तर विषय एवं उस विषय से संबंधित शिक्षण पद्धति के 200 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।