Best करेंट अफेयर्स 7 January 2024 Current Affairs in Hindi ❤️

by | 7 Jan 2024 | Current Affairs

Today 7 January 2024 Current Affairs in Hindi | 7 जनवरी 2024 की महत्वपूर्ण घटनाओं, समाचारों, और सामाजिक विवादों के साथ Gk News Today and Today Current Affairs in Hindi pdf or ‘Current Affairs 2024 in Hindi’ में आपका स्वागत करते हैं। इस इकाई में हम आपको Daily Current Affairs in Hindi की सबसे महत्वपूर्ण समाचार और ताजा जानकारी प्रदान करेंगे।

Join our WhatsApp GroupJoin
Join our Telegram GroupJoin
7 January 2024 Current Affairs in Hindi
7 January 2024 Current Affairs in Hindi

Today’s Current Affairs in Hindi : अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

GSAT-20 उपग्रह
  • भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था ISRO एक संचार उपग्रह GSAT-20 को SpaceX कंपनी की सहायता से लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
  • यह उपग्रह 4700 किलोग्राम का है जिसे SpaceX कंपनी की रॉकेट फॉल्कन-9 द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
  • ISRO GSAT-20 या GSAT-N मिशन के लिए पहली बार SpaceX के साथ मिलकर कार्य करेगा।
  • भारी उपग्रहों को ले जाने के लिए भारत का रॉकेट LVM3 M-4 जिसे बाहुबली के नाम से भी जाना जाता है, यह रॉकेट 4000 किलोग्राम तक के भार को ले जा सकता है परंतु GSAT-20 का कुल भार 4700 किलोग्राम है।
  • भारत भारी उपग्रहों को ले जाने के लिए Arian-5 रॉकेट का इस्तेमाल करता है।
डिजिटल शेंगेम वीजा (Schengen Visa)
  • हाल ही में फ्रांस ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन शेंगेम वीजा को जारी करने वाला पहला देश बना।
  • शेंगेम वीजा एक विशेष प्रकार का वीजा होता है इस एक वीजा से यूरोपीय संघ के 27 देशों में निर्बाध्य रूप से आवागमन किया जा सकता है।
  • यूरोप महाद्वीप के 27 देशों का समूह जिसे यूरोपीय संघ कहा जाता है एवं इसका मुख्यालय ब्रसेल्स के बेल्जियम में स्थित है।
पासपोर्ट रैंकिंग
  • हाल ही में Arton Capital संस्था के द्वारा पासपोर्ट रैंकिंग को जारी किया गया जिसमें 193 देशों को शामिल किया गया  है।
  • इस सूची में पहले स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) है। यदि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की नागरिकता या पासपोर्ट किसी व्यक्ति के पास है तो वह कल 123 देश में बिना वीजा जा सकता है।
  • इस रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः जर्मनी एवं स्पेन है जबकि भारत 66वें स्थान पर है।

Today’s Current Affairs in Hindi : राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

 भौगोलिक संकेत (GI-Tag) संबंधित करेंट अफेयर्स
  • हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य के सुंदरवन शहद, ब्लैक नुनिया चावल एवं तंगेल, गरोड और कडियाल साड़ी को भौगोलिक संकेत (GI-Tag) दिया गया।
  • उड़ीसा के मयूरभंज में लाल चीटियों से चटनी बनाई जाती है जिसे सिमलीपाल काई चटनी या पिंपूड़ी के नाम से जाना जाता है हाल ही में इस चटनी को भौगोलिक संकेत (GI-Tag) दिया गया है।
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना
  • हाल ही में मध्य प्रदेश में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना को लॉन्च किया गया।
  • यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री श्री अन्न योजना से प्रेरित है।
फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्लांट
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के सहायता से तमिलनाडु के कलपक्कम में फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्लांट को लॉन्च किया ।
  • लगभग 400 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) कंपनी की सहायता विकसित किया जाएगा एवं इस प्लांट का संचालन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के द्वारा किया जाएगा।
  • इस प्लांट से बिजली का उत्पादन किया जाएगा एवं इस प्लांट में 1.5 टन तरल सोडियम का उपयोग ईंधन के रूप में किया गया है।
वार्षिक पक्षी गणना
  • हाल ही में उड़ीसा के चिल्का झील से वार्षिक पक्षी गणना का शुभारंभ किया गया।
  • पक्षियों के इस गणना में उन पक्षियों की गणना किया जा रहा है जो बाहर के देशों से भारत में आतें हैं।
  • उड़ीसा का चिल्का झील एशिया का सबसे बड़ा खारे पानी की झील है जिसे 1981 में रामसर साइट घोषित किया गया था।
इंटरनेशनल वेटलैंड सिटी
  • भारत के तीन शहर इंदौर, भोपाल एवं उदयपुर को हाल ही में इंटरनेशनल वेटलैंड सिटी घोषित करने की गुजारिश की गई।
समुद्र तट खेल
  • गुजरात के तट पर स्थित दीव के घोघला समुद्र तट पर समुद्र तट खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस खेल का समापन गुजरात के तट पर स्थित INS-खुकरी पर किया जाएगा ।
    • 26 जनवरी 2020 को दमन एवं दीव एवं दादर नगर हवेली को मिलाकर एक केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया एवं इसकी राजधानी दमन बनाई गई।

Today’s Current Affairs in Hindi : Sports & One Liner

कुवेम्पू पुरस्कार 2023
  • बंगाली भाषा के लेखक शीर्षेंदु  मुक्योपाध्याय को हाल ही में कुवेम्पू पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया।
  • कुवेम्पू कन्नड़ भाषा के लेखक थे इन्हीं के नाम पर कुवेम्पू पुरस्कार दिया जाता है। जिसमें पुरस्कार की राशि 5 लख रुपए दिया जाता है।
  • हाल ही में जम्मू कश्मीर में आवाम से आवाम के लिए एक पोर्टल को लॉन्च किया गया।
  • उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामायण वैक्स संग्रहालय बनाया जाएगा।
  • हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी द्वारा लिखित किताब WHY BHARAT MATTERS को लॉन्च किया गया।

प्रतिदिन का करेंट अफेयर्सपढ़ें