“आर्थशास्त्र” (Economics) के Economics in Hindi First 5 years Plan में भारतीय अर्थव्यवस्था 1947 से 1991 तक के महत्वपूर्ण पहलुओं को हिन्दी में जानेंगे, और इसे UPSSSC PET 2023 परीक्षा, SSC, Banking, UPSC और सभी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी उपयोगी बनाएंगे। आर्थशास्त्र ने हमारे जीवन को कैसे बदल दिया है और इन परीक्षाओं की तैयारी में कैसे मदद कर सकता है, इस पर हम चर्चा करेंगे। तो जुड़िए हमारे साथ, इस रोचक “आर्थशास्त्र” सफर पर! 😊
अगर आप UPSSSC PET Exam-2023, SSC, Banking, और सभी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए और भी महत्वपूर्ण हो सकता है।
Economics in Hindi First 5 years Plan
Economics in Hindi First 5 years Plan
योजना आयोग
ऐसे संस्थान जिनका वर्णन संविधान में है संवैधानिक निकाय कहलाता है, जबकि ऐसे संस्थान जिन्हें कानून द्वारा स्थापित किया जाता है वैधानिक निकाय कहलाता है एवं ऐसे संस्थान जिनका वर्णन संविधान में भी हो एवं कानून द्वारा स्थापित भी किया गया हो इन प्रकार के संस्थानों में संवैधानिक निकाय एवं वैधानिक निकाय दोनों की संरचना मिलती है अतः इस प्रकार के संस्थान को परामर्श वाले संस्थान या परामर्शदात्री कहा जाता है योजना आयोग एक परामर्शदात्री संस्थान है।
योजना आयोग की संरचना
- योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं अतः इस प्रकार से योजना आयोग के पहले अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू थे।
- योजना आयोग के पहले उपाध्यक्ष (Deputy Chairman) गुलजारी लाल नंदा थे ।
- योजना आयोग के पहले आधिकारिक तौर पर उपाध्यक्ष टी.टी. कृष्णमाचारी थे।
- योजना आयोग के अंतिम उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया थे।
योजना आयोग की कार्यशैली :
- योजना आयोग द्वारा तैयार किए गए योजना को राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) द्वारा अंतिम निर्णय दिया जाता है।
- योजना आयोग के प्रशासनिक सहायता के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) को वर्ष 1951 में बनाया गया था इस परिषद के अध्यक्ष पदेन प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते हैं।
- योजना आयोग को केंद्रीकृत संस्थान एवं ऊपर से नीचे अप्रोच के लिए भी जाना जाता है।
पंचवर्षीय योजना (Five Years Plan) :
- पंचवर्षीय योजना में सरकार द्वारा आगामी 5 वर्षों तक एक लक्ष्य निर्धारित किया जाता है एवं उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए छोटे-छोटे योजनाओं और अभियान चलाए जाते हैं जो राष्ट्र की समृद्धि में हितकर होता है।
पंचवर्षीय योजना का इतिहास :
- 15 मार्च 1950 को योजना आयोग का गठन किया गया एवं योजना आयोग ने वर्ष 1951 से कार्य करना प्रारंभ किया।
- राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) का गठन वर्ष 1952 में किया गया यह एक संवैधानिक संस्था है।
प्रथम पंचवर्षीय योजना :
- प्रथम पंचवर्षीय योजना का ड्राफ्ट के. एन. राज के द्वारा तैयार किया गया।
- मौजूदा समय में सोवियत संघ के दो अर्थशास्त्री हैरोड एवं डोमार का मानना यह था कि अगर किसी राष्ट्र को विकास करना है तो वहाँ सबसे पहले कृषि का विकास करना आवश्यक है।
- प्रथम पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य कृषि, सिंचाई एवं यातायात को बेहतर करना था। इसलिए प्रथम पंचवर्षीय योजना को हैरोड एवं डोमर मॉडल भी कहा जाता है।
प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान किया गया कार्य :
- वर्ष 1952 में जनसंख्या नीति भारत में लागू किया गया एवं विश्व में जनसंख्या नीति को लागू करने वाला भारत पहला देश बना।
- वर्ष 1952 सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें कृषि पर अत्यधिक बल दिया गया एवं किसानों का सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भरता को कम करने के लिए बांध बनाए गए।
सिंचाई :
उस समय सिंचाई मानसून पर निर्भर हुआ करता था प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान सिंचाई का आधुनिकरण किया गया जिसमें आधुनिक बांध बनाए गए।
भाखड़ा बांध : हिमाचल प्रदेश में बहने वाली सतलज नदी पर भाखड़ा बांध का निर्माण किया गया एवं इसी नदी पर पंजाब राज्य में नांगल बांध का निर्माण किया गया। मौजूदा भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भाखड़ा बांध को आधुनिक भारत का मंदिर कहा।
हीराकुंड बंध : उड़ीसा में महानदी पर हीराकुंड बांध का निर्माण किया गया।
दामोदर नदी घाटी परियोजना : प्रथम पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दामोदर नदी घाटी परियोजना को शुरू किया गया।
- प्रथम पंचवर्षीय योजना में 2.1% वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परंतु 3.6% वृद्धि प्राप्त हुआ एवं प्रति व्यक्ति आय में 8% की वृद्धि हुई।
- इस तरह से प्रथम पंचवर्षीय योजना एक सफल योजना रही ।
- प्रथम पंचवर्षीय योजना में सार्वजनिक उद्योगों पर बल दिया गया जिसमें सरकार द्वारा संरचनात्मक निवेश किया गया।
Economics in Hindi First 5 years Plan में bhartiya arthvyavastha 1947 se 1991 tak , UPSSSC PET परीक्षा 2023 एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संदर्भ में। यह ज्ञान सरकारी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। EXAMवाणी के इस वेबसाइट [examwani.com] के माध्यम से आने वाली UPSSSC PET Exam 2023 में सफलता प्राप्त कर सकें। आपके आर्थशास्त्र से जुड़े सवालों का समाधान करने में मदद करे और आपकी तैयारी में सफलता मिले, यही हमारी कामना है।