Best 8 September 2023 Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स

by | 10 Sep 2023 | Uncategorized, Current Affairs

आज के करेंट अफेयर्स (8 September 2023 Current Affairs in Hindi) में Gk News Today and Today Current Affairs in Hindi pdf में के उन प्रश्नों को शामिल किया गया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है। Current Affairs 2023 in Hindi पढ़ने के लिए सबसे नीचे दिए गए Daily Current Affairs in Hindi पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।

Join our WhatsApp GroupJoin
Join our Telegram GroupJoin

8 September 2023 Current Affairs in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स :

  • इस्लामिक लॉ के अनुसार कैसिनो या जुआ अवैध माना जाता है परंतु हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने कैसिनो को वैधता देने वाला खड़ी या अरब का पहला देश बना। UAE में कैसिनो के लिए एक डिपार्टमेंट बनाया जाएगा जो कैसिनो को संचालित करने का कार्य करेगा इसी के साथ ही अमेरिका Wynn रिजॉर्ट  कंपनी UAE में कैसिनो रिजॉर्ट बनाएगा।

मालवीय मिशन :

  • शिक्षा एवं कौशल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान UGC के साथ मिलकर दिल्ली से ‘मालवी मिशन‘ की शुरूआत किये । इस मिशन के अंतर्गत 15 लाख अध्यापकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा ताकि उच्च स्तरीय शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके।
  • यह मिशन मदन मोहन मालवीय से नाम के साथ जुड़ा हुआ है जिन्हें कर्म योगी के नाम से भी जाना जाता है एवं 2014 में मरणोपरांत मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।
  • यह ध्यान रखने योग्य बात है कि यह योजना उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए है जबकि बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए PM-SHREE योजना को लॉन्च किया गया था।

डॉ. वी.जी. पटेल मेमोरियल अवार्ड 2023 :

  • डॉ. वी.जी. पटेल को भारतीय उद्यमिता आंदोलन (Indian Entrepreneurship Movement) के पिता के रूप में जाना जाता है इन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में इंडियन एंटरप्रेन्योरशिप इंस्टीट्यूट की स्थापना किया।
  • उद्यमिता के क्षेत्र में अतुल योगदान देने वाले को डॉ वी. जी. पटेल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है इस वर्ष 2023 का यह पुरस्कार सत्यजीत मजूमदार को दिया गया।

अभ्यास त्रिशूल:

  • 4 सितंबर से 14 सितंबर 2023 के बीच भारतीय वायु सेवा के पश्चिमी कमान के द्वारा वार्षिक मेगा प्रशिक्षण अभ्यास त्रिशूल का आरंभ किया गया। यह अभ्यास लद्दाख के लेह से राजस्थान के नाल तक आयोजित किया जाएगा।

भारत मंडपम पर नटराज मूर्ति :

  • दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम जहां पर जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा यहां विश्व की सबसे ऊंची नटराज मूर्ति को स्थापित किया गया। यह मूर्ति 28 फीट ऊँचा जिसका वजन 20 टन का है। इस मूर्ति को राधाकृष्णन के द्वारा बनाया गया है।
  • भारत का नटराज मूर्ति चोल राजवंश से संबंधित है।

जल जीवन मिशन :

  •  2019 में जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया गया जिसके अंतर्गत 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉन्च किया गया इस मिशन के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष में एक सर्वे किया गया जिसमें यह बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के कुल 13 करोड़ घरों में इस मिशन के द्वारा पीने योग्य शुद्ध जल पहुंचाया गया है यह एक बड़ी उपलब्धि है।
  • प्रत्येक घर में वर्ष 2024 तक शुद्ध पेयजल को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए हर घर जल योजना को लॉन्च किया गया था।

साक्षरता सप्ताह :

  • विश्व में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को के द्वारा प्रत्येक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जाता है। भारत में इस सप्ताह का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के द्वारा किया जाता है ।
  • 2023 के इस सप्ताह में भारत के द्वारा उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया गया।

खेल समाचार :

  • एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत के पुरुष वर्ग के द्वारा काँस्य पदक जीत गया। इस चैंपियनशिप के मैच में चीन ने भारत को हरा दिया था।
  • चीन का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस है।
  • असम के एथलीट हिमा दास पर तीन बार डोपिंग एजेंसी में फेल होने के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  • एशियन गेम के 19वें संस्करण का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच किया जाएगा जिसमें भारतीय टीम को एक दूध की कंपनी अमूल ने स्पॉन्सर किया है।

One Liner 8 September 2023 Current Affairs in Hindi

  • श्यामसुंदर गुप्ता रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालक बने एवं इन्होंने मुकुल जैन का स्थान लिया जो 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए थे।
  • भारत में सर्वाधिक e-बसों की संख्या में दिल्ली का पहला स्थान है जहां लगभग 4000 की e-बसें चलाई जा रहीं हैं।
Current Affairs 2023 in Hindiपढ़ें
8 September 2023 Current Affairs in Hindi
8 September 2023 Current Affairs in Hindi